uttarakhand forest ranger recruitment 2015 | ( ukpsc.gov.in)- apply online | last date | qualifications

uttarakhand forest ranger recruitment 2015( ukpsc.gov.in)-
uttarakhand forest & environment department has issue a notification to the post of forest Ranger, uttarakhand forest ranger is a gazetted post with high pay scale, interested and eligible candidate may apply online through official website of UKPSC on or before 05 Dec 2015, for more information related to uttarakhand forest ranger Recruitment 2015 like educational qualification, age limit, application fee, how to fill online application form, selection process, syllabus, advertisement or other query pls visit official website or leave a comment below-

Important dates-
name of the post- Forest Ranger
total number of post- 62
Pay scale- 9300-34800+ 4800
last date of submit online application- 05 Dec 2015
last date to deposit fee in bank- 09 Dec 2015

Educational Qualification-
the minimum eligible qualification is graduation from any recognized university in one of those subjects- agriculture, chemistry, computer application, computer science, degree in various engineering trade( electrical, mechanical, chemical,electronics, computer), mathmatics, physics, statics, botany, geology etc

Age limit-
Candidates age should be between 21 to 42 as on 01 jul 2015, age relaxation will be applicable as rule

Application fee-
for the candidate of general/obc category have to pay 150 Rs as a challan of any branch of SBI Same as for SC/ST applicable fee will 60 Rs only.

Physical fitness-
for uttarakhand forest ranger ukpsc gives physical standard for candidate which are-
Height- 163cm ( man), 150cm ( women)
chest- 84 cm( man), 79 cm ( women)
with expand- 89cm (man), 84cm (women)
for hill area candidates relaxation will be given as per rule ( 5 Cm )

Selection process-
Candidates will be selected on the basis of physical fitness test, written exam or interview,

How to apply-
interested and eligible candidates may apply online through official website of uttarakhand public service commission at ukpsc.gov.in as on before 05 dec 2015, for more info like how to fill online application fee leave a comment below-

रेंजर के लिए पांच तक करें आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली विज्ञप्ति,
62 पदों पर है भर्ती का मौका
यह होगा पेपर पैटर्न
प्री परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें सामान्य अध्ययन और सामान्य बुद्धि परीक्षण के 150 सवाल पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा लिखित होगी। इसमें सामान्य ज्ञान का 100 अंकों का तीन घंटे का पहला पेपर, सामान्य अंग्रेजी का तीन घंटे का 100 अंकों का दूसरा पेपर, सामान्य हिंदी का तीन घंटे का 100 अंकों का तीसरा पेपर, वैकल्पिक विषय का तीन घंटे का 200 अंकों का चौथा पेपर और वैकल्पिक विषय का तीन घंटे का 200 अंकों का पांचवां पेपर होगा। कुल 700 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। सामान्य हिंदी के प्रश्न पत्र में 35 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को 75 अंकों के इंटरव्यू से गुजरना होगा।
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। वन विभाग में वन क्षेत्राधिकारी(रेंजर) बनने के लिए पांच दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसके लिए आवेदन मांगे है। चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रदेश में 62 पदों के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
आयोग के प्रभारी सचिव पीसी डंडरियाल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि नौ दिसंबर तय की गई है। 62 पदों(सामान्य के 18, एससी के 12, एसटी के 3, ओबीसी के 9) पर चयन के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रारंभिक परीक्षा और इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए हल्द्वानी और हरिद्वार में परीक्षा आयोजित होगी।
यहां लें जानकारी
18001804143ए 7060002410, 01334244243
यहां करें ऑनलाइन आवेदन : www.ukpsc.gov.in
इन स्थानों में होगी प्रारंभिक परीक्षा
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, गोपेश्वर, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, उत्तरकाशी, रुड़की और हरिद्वार।
परीक्षा शुल्क : 150 रुपये(सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी), 60 रुपये(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग/पूर्व सैनिक)
यह योग्यता जरूरी
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2015 को 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कृषि/वनस्पति विज्ञान/रयासन शास्त्र/कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इंजीनियरिंग/ पर्यावरणीय विज्ञान/ वानिकी/ भू विज्ञान/ उद्यान विज्ञान/ गणित/ भौतिकी/ सांख्यिकी/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ प्राणि विज्ञान में से किसी एक विषय में स्नातक पास होना जरूरी है। पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।
वनक्षेत्राधिकारी परीक्षा-2015 हेतु आॅन लाईन आवेदन पत्र
Publish Date: 16-11-2015

Post a Comment

0 Comments